पुलिस थाना सदर के अंतर्गत सपलोह गांव के निवासी रुप लाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह अपनी बहन के घर धरवालहड़ी जा रहा था। इस दौरान उसने देखा कि कम्पनी के क्रैशर के पास दो व्यक्ति एल्युमिनियम आर्मर्ड केबल्स खींचकर एक चार व्हीलर ऑटो में डाल रहे थे। सूचना मिलते ही अन्य कम्पनी कर्मचारियों की मदद से ऑटो को रोक लिया गया। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।