पूरनपुर ब्लॉक को आकांक्षी ब्लॉक का दर्जा प्राप्त है, लेकिन पिछले तीन माह से खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) की तैनाती न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पूर्व बीडीओ के ट्रांसफर के बाद से अब तक नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है। फिलहाल चार्ज एसडीएम पूरनपुर देख रहे हैं, लेकिन ग्राम पंचायतों के कार्यों की गति धीमी पड़ गई है।