घुवारा क्षेत्र अंतर्गत धसान नदी में रेत खनन पर प्रतिबंध के बावजूद अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। ढडोरा, कुटोरा, बछरावनी, कुड़ेला, सोरखी, हीरापुर, सरकना जैसे गांवों में दिन-दहाड़े दर्जनों ट्रैक्टरों से रेत निकाली जा रही है, और जेसीबी मशीनों का उपयोग कर मिट्टी से भी रेत बनाई जा रही है। वहीं, बड़ामलहरा एसडीएम आयुष जैन ने रविवार की शाम करीब 5 बजे बताया कि उन्हें ज