विभूतिपुर थाना क्षेत्र, नरहन का है। छात्रा नरहन इंटर आर्ट क्लासेज में कोचिंग कर रही थी। साल 2019 में, कोचिंग के डायरेक्टर सह शिक्षक अभय भूषण जो एक ऊंची जाति और दबंग परिवार से आते हैं, ने कथित तौर पर उस छात्रा का जबरन यौन शोषण किया। उन्होंने अतिरिक्त क्लास के बहाने छात्रा को रोका और फरवरी 2020 में, उसकी परीक्षा से ठीक 10 दिन पहले, जबरन रेप कर वीडियो बनाया।