अमरोहा जनपद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। डिडौली थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर में तैनात सिपाही पति ने अपने ही परिवार के साथ मिलकर पत्नी को जिंदा आग के हवाले कर दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे दिल्ली रेफर किया गया है। घटना के बाद से आरोपी पति और उसके परिजन फरार बताए जा रहे हैं।