बेलदौर प्रखंड अंतर्गत तेलिहार पंचायत के रामनगर गांव निवासी 27 वर्षीय लक्ष्मण सिंह का मौत बिजली करंट लगने से परदेश में हो गई है। वह नौ माह पहले पनसलवा गांव निवासी ठेकेदार सुनील कुमार सिंह के माध्यम से एक राइस मिल में काम करने के लिए गया हुआ था। मृतक के पत्नी सोनी देवी के मुताबिक मंगलवार के सबेरे में उसके पति लक्ष्मण को बिजली करंट लगने से झुलस जाने की खबर मिली