दतिया शहर का हृदय स्थल किला चौक अब नए रंग-रूप में नजर आ रहा है। व्यापारियों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए न केवल स्वयं अतिक्रमण हटाया बल्कि दुकानों को एक ही रंग से पुतवाकर बाजार की खूबसूरती भी बढ़ा दी। सोमवार देर शाम को किला चौक की सभी दुकानों को गुलाबी (पिंक) रंग से रंगा गया। व्यापारी इसे "पिंक मार्केट" के रूप में विकसित करना चाहते हैं.