शाजापुर के मां राजराजेश्वरी मंदिर के पीछे मंगल नाथ महादेव के सामने नगर पालिका द्वारा बनाए गए चैंबर में रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक नंदी के गिरने की सूचना गौरक्षा सेना के अध्यक्ष अशोक खींची को मिली, जिस पर मौके पर जाकर देखा तो नंदी महराज चैंबर में फंसे थे, अशोक खींची के द्वारा अन्य पदाधिकारीयो को सूचना कर मौके पर बुलाया, करीब 30 मिलिट की कड़ी मेहनत से रेस्क्यू