परासिया रावनवाडा मार्ग पर बीजी साईडिंग में कुत्ते की टक्कर से आटो पलट गया। सोमवार 8 बजे हुई इस दुर्घटना में चार लोगों को चोट आई है। एक महिला के गंभीर रूप से जख्मी होने पर छिंदवाडा रिफर किया गया है।आटो परासिया से रावनवाडा की ओर जा रहा था। बीजी साईडिंग पर वजन कराने के लिए ट्रकों की कतार लगी थी। आने जाने के लिए बेहद कम जगह यहां बची थी। 3 लोग रिफर किए गए।