बेगू उपखंड क्षेत्र के नंदवाई ग्राम पंचायत में 69 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया गुरुवार शाम 5 बजे मिली जानकारी। 17 से 19 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रकबी फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला मैच बोलो का सावता एवं जेजीएम गुरुकुलम के बीच आयोजित किया गया। जिसमें बलों का संता की टीम विजयी रही। 7 अगस्त तक प्रतियोगिता चलेगी।