चादर वाला बाग मोहल्ला में जलती कार का वीडियो शोसल मीडया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो बुधवार की शाम 4 बजे का है।जानकारी है अनट्रेंड युवक कर में कार का ब्रेक दबाने के बजाय एक्सीलेटर दब जाने से कार दीवार से टकराई, और फिर दीवार कार पर गिर गई जिससे आग लग गई इससे पहले कोई कुछ समझा पता कार में आग लग गई, जिससे युवक कार में कार के साथ जिंदा जलकर राख हो गया है।