महरौनी क्षेत्र के थाना सौजना अंतर्गत ग्राम खटोरा में आज दिनांक 9 सितंबर 2025 को सुबह 05 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया। ग्राम खटोरा निवासी मान सिंह (50) पुत्र झलकन सिंह लोधी तालाब खटोरा जाने वाली सड़क किनारे पुलिया पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान वे असंतुलित होकर पुलिया से नाले में गिर पड़े। नाले में अधिक पानी होने के कारण उनकी डूबकर मौत हो गई।