28अगस्त2025समय1:50पर रायबरेली में जिला प्रशासन की भूमाफिया पर कार्यवाही लगातार जारी है। जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर भूमाफियाओ के द्वारा सदर तहसील के किशुनपुर राय की तालाब की जमीन पर प्लाटिंग कर बेचीं जा रही करोङो की जमीन पर बुल्डोजर चला दिया। सरकारी अभिलेखों में गाटा संख्या 31 तालाब में दर्ज है और भू माफिया तालाब की सुरक्षित जमीन को बेच रहे थे।