बीते करीब 6 दिनों से रामपुर व ननखड़ी क्षेत्र में भारी बारिश होने से जल शक्ति विभाग की पानी की सप्लाई का स्थान पर बाधित हुई है। जल शक्ति विभाग रामपुर मंडल के अधिशासी अभियंता आरएस नेगी ने आज बुधवार करीब 4 बजे बताया कि हमारे कर्मचारी दिन-रात अपनी जान की परवाह न करते हुए भी पानी की आपूर्ति को बहाल करने में जुटे हैं।आपूर्ति को बहाल करना हमारा पहला लक्ष्य है।