चकिया क्षेत्र के गरला मे रविवार दोपहर 12 बजे करीब बहेलियां बंधी टूटने की सुचना पर जिलाधिकारी चन्दौली चंद्र मोहन गर्ग व चकिया विधायक कैलाश खरवार मौके पर पहुंचें तथा स्थिति का जायजा लिया गया। वही लोगों से बंधी बांध व अत्यंअधिक जल भराव वाली जगहों से दूर रहने की सलाह दिया गया। वही जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सिचाई विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया।