कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया की मौजूदगी में विभागीय कार्यक्रमों योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला वन मंडल अधिकारी मरिय शाहिन ए ,जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका, एडीएम बीसलपुर भूपेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।