गाजीपुर में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने रेवतीपुर क्षेत्र में सोमवार को चौथी बार तबाही मचानी शुरू कर दी है, जिससे तटवर्ती इलाकों में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है।बाढ़ का पानी तेजी से गांवों की ओर बढ़ रहा है और अब तक सैकड़ों बीघा खेतों में खड़ी फसलें तथा जानवरों का चारा जलमग्न हो चुका है।रेवतीपुर-गहमर मार्ग,पकड़ी-रेवतीपुर बाइपास और हसनपुरा-बीरऊपुर बाढ़ पहुंचा।