भागलपुर जिले में बाढ़ की त्रासदी झेल रहे शंकरपुर चवनियां और दिलदारपुर बिंदटोली के ग्रामीणों के बीच लोजपा (रा०) के प्रदेश सचिव सह बांका जिला प्रभारी विजय कुमार यादव ने सोमवार की शाम राहत सामग्री बांटी। बाढ़ से प्रभावित लोग फिलहाल टीएनबी कॉलेजिएट में शरण लिए हुए हैं और वहीं रहकर अपना गुजारा कर रहे है।