हनुमना सहित जिले भर में बड़े धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमाओं का बड़े ही शांति ढंग से विसर्जन किया गया। विसर्जन स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रशासन द्वारा हनुमना के गोरमा बाध शेलार नदी निहाई नदी देवलहा जलप्रपात बहुती जलप्रपात अटारी बंधा बेलहा बाध सहित दो दर्जन स्थलों को चिन्हित किया गया था।जहां बड़े धूमधाम से जयकारों के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ