गुना में कैंट थाना के चौथे पेट्रोल पंप की पार्किंग से चोरी ट्रैक्टर ट्राली पुलिस ने खोज लिए हैं। 25 अगस्त को थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया, 24 अगस्त को फरियादी शैलेश कुमार श्रीमाल निवासी नई सड़क बनाने रिपोर्ट की। पुलिस ने सर्चिंग की, 25 अगस्त को पाटई उमरी के जंगल में ट्रैक्टर ट्राली लावारिस खड़े मिले। अज्ञात चोर छोड़कर भाग गए। बरामद कर विवेचना जारी है।