Gautam Buddha Nagar, Gautam Buddh Nagar | Sep 9, 2025
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र स्थित अब्दुल कलाम आजाद इंस्टिट्यूट डिग्री कॉलेज जबजौवा में स्कूली छात्रों से BA और MA की मार्कशीट देने के नाम पर ₹500 की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। एक छात्र ने वसूली का विरोध करते हुए इसका वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। कॉलेज प्रशासन इसे 'सुविधा शुल्क' बता रहा है, जबकि छात्र इसे सीधी लूट करार दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो आज का है और सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है। प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं। #gbntoday #सिद्धार्थनगर #अवैधवसूली #ViralVideo #StudentExploitation #UPNews #EducationScam #डिग्री_कॉलेज #StudentRights