रामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को शाम 5 बजे मोबाइल लूट व मारपीट के एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को नंगला बलैया गांव में दबिश देकर गिरफ्तार। थानाधिकारी ने बताया कि दो मई को अलवर से बाइक पर आ रहे भाई बहन के साथ घाटी में आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनकर ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शहजाद को गिरफ्तार किया है।