अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे, प्रभारी निरीक्षक गजरौला मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना गजरौला पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्त 1.दीपचन्द पुत्र रामस्वरुप नि0 दयावली, रवि पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम काकाठेर थाना गजरौला जिला अमरोहा सम्बन्धित मु0न0 2207/2023 अ0स0 204/2019 धारा है।