अशोकनगर में चल रहे संस्कार शिविर में आए शिविरार्थीयों से शहर जगमगा उठा। इस संस्कार शिविर में देश भर से आए 5 हजार शिविरार्थी जब शहर की सड़कों पर कतार बद्ध होकर जैन मंदिरों की वंदना के लिए निकले, तब पूरा वातावरण धर्ममय होता नजर आया। रविवार को सुबह 10 बजे से सभी शिविरार्थी निकले जो शहर के सभी जैन मंदिरों में पहुंचे और बंदना की।