नरहट प्रखंड के विजयनगर में गलत तरीका से नाली का निर्माण करने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। फजीहत हो रही है। गांव की मुख्य निकास वाली रास्ता में नाली को 10 फीट अंदर ले जाकर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण अब लोगों को परेशानी हो रही है। 6:15 मंगलवार