कालापीपल के प्रमुख पंचमुखी हनुमान मंदिर चौराहे पर देश की देश की आन बान शान व जिसमें देश की आत्मा बसी हुई है उस राष्ट्रध्वज को पंचमुखी चौराहे पर स्थापित किया गया है,लेकिन इस खंबे पर अभी तक नया तिरंगा नहीं लगाया गया। आमजन नगर के मुख्य चौराहे से निकलते समय देशभक्ति के भाव से गर्व महसूस करता था आज उसी 65 फिट खंभ को देखकर कहीं ना कहीं उसे निराशा का भाव महसूस है।