दुर्लभ जीव पेंगोलिन के साथ वन विभाग की टीम ने मुसाबनी फॉरेस्ट रेंज के अन्तर्गत नेमालेपो गांव से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुसाबनी फॉरेस्ट रेंज की पहाड़ी के नेमालेपो जंगल में पेंगोलिन (बज्रकीट) का तस्करी करने की योजना बनाने की गुप्त सूचना वनरक्षी प्रकाश चंद्र महत्व को मिली। उन्होंने वरीय पदाधिकारी को इसको लेकर सूचित कर छापेमारी अभियान चलाया।