मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना संसारपुर टेरेस के अंतर्गत कोटला बेहड़ के समीप आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया जहां चिंतपूर्णी से तलवाड़ा जा रही एक प्राइवेट बस जय मां पंच पीर मंदिर के पास सामने से आ रही कार को पास देने के दौरान अचानक से स्किट होकर सड़क के किनारे लगे क्रैश बैरियर से टकराकर फस गई।सड़क किनारे गीली मिट्टी होने के कारण यह हादसा हुआ।