खिलचीपुर में करवा चौथ का उत्साह चरम पर है। शुक्रवार को मनाए जाने वाले इस पारंपरिक पर्व से एक दिन पहले गुरुवार को सुबह 9 बजे से ही बाजारों में रौनक नजर आने लगी। महिलाएं करवे, छलनी और पूजन सामग्री खरीदने दुकानों पर पहुंच रही हैं। बस स्टैंड और मुख्य बाजार की दुकानें आकर्षक सजावट से सजी हुई हैं, जहां मिट्टी के रंगीन करवे, सजी हुई पूजा थालें, दीपक, कलश, चुनरियां