बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत विनोबा इंटर कॉलेज कमासिन खेल ग्राउंड में आज गुरुवार को सीनियर जूनियर तथा सब जूनियर के छात्रों के द्वारा विद्यालयीय क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य चंद्रपाल यादव ने परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की जिसमें बबेरू बिसंडा,कमासिन बेर्राव मुरवल कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया।