पानीपत में गांव सिठाना के पास दिल्ली पैरलल नहर में नहाते समय एक युवक की डूबकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, युवक ने शराब पार्टी के बाद नहर में छलांग लगाई थी।करीब 15 फीट गहरी इस नहर के तल पर फर्श बना हुआ है, जिस पर मच्छी ढाई लगाते वक्त उसका सिर टकरा गया। इसके बाद वह पानी में ही रह गया और तेज बहाव में आगे बह गया।