वायरल वीडियो में दिख रहे ड्राइवर शमशेर से जब हमारे सहयोगी ने बात किया तो उन्होंने कहा कि हम 11:25 में लहेरियासराय से बेता की तरफ टोटो लेकर जा रहे थे इस दौरान बेता में कुछ सवारी के साथ एक मरीज गाड़ी में बैठते ही भाजपा के कुछ नेताओं के द्वारा हमारे साथ धक्का मुखी की गई भाजपा का झंडा लगे हुए डंडे से हमारे साथ मारपीट की गई और जाम को खोल दिया गया।