सिमडेगा अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद का शुक्रवार को 10:30 बजे समाहरणालय के गेट में तबीयत बिगड़ने पर बेसुध होकर गिर पड़े जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद सिमडेगा डीसी कंचन सिंह एसपी एम अर्शी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल जाना तथा चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।