विकासखंड अलीगंज के प्राथमिक विद्यालय में जनपद की पहली लाइब्रेरी खुली है।एटा बीएसए के निर्देशन में जनपद की पहली लाइब्रेरी अलीगंज विकासखंड क्षेत्र के हत्सारी प्राथमिक विद्यालय में खुली है।लाइब्रेरी में छात्र छात्राओं की जरूरत का ध्यान रखा गया है।प्रधानाध्यापक सत्यव्रत दीक्षित ने बुधवार की शाम 6बताया,एटा बीएसए के निर्देशन में यह लाइब्रेरी विद्यालय के स्थापित।