नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया की पौड़ी शाखा द्वारा कंडोलिया खेल मैदान की दुर्दशा पर नाराजगी व्यक्त की गई। प्रदेश सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई के छात्र नेताओं का कहना था कि पिछले माह मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर कंडोलिया मैदान को समतल करने के लिए रेत व डस्ट का ढेर लगा था।