गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के निशान से ऊपर बहने के कारण उन्नाव के तटीय मोहल्लों में बाढ़ का खतरा बढ़ा है। प्रशासन ने एहतियातन श्रावस्ती से एसडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम को शुक्लागंज बुलाया है। टीम को मरहला चौराहा स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहराया गया है। सोमवार दोपहर 01 बजे देखा गया एसडीआरएफ की टीम नाव, लाइफ जैकेट, रस्से और प्राथमिक चिकित्सा किट से लैस है।