झांसी में बिजली की अघोषित कटौती से परेशान क्षेत्र वासियों के साथ कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन बुधवार रात 9 बजे तक बिजली विभाग के दफ्तर में धरने पर बैठे रहे। मुख्य अभियंता के कार्यालय पहुंचे प्रदीप जैन आदित्य ने आरोप लगाया कि जहां अधिकारी एसी कमरों में आराम कर रहे हैं, वहीं जनता बिजली न होने से मच्छरों के आतंक से परेशान है।