बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया हाट में सोमवार की शाम 4 बजे पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षो के बीच मारपीट हुआ जिससे दोनो पक्ष के 3 लोग जख्मी हुए है। सभी जख्मी को डॉयल 112 की पुलिस द्वारा इलाज के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया है। जख्मी में गुड्डू महतो और उनकी पत्नी सोनी देवी दूसरे पक्ष से सरजुग महतो है। जख्मी गुड्डू महतो ने बताया की पानी भरने के दौरान पत्