बहराइच जिले नेपाल के बाके जिले के कोहलपुर निवासी थल बहादुर वली की बस में मौत हो गई। वह बेंगलुरु से रुपईडीहा बस में सवार होकर नेपाल जाने के लिए निकले थे। जब बस रुपईडीहा पहुंची तो बस स्टाफ ने उन्हें जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह मृत अवस्था में मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।