एम्स में कार्यरत 410 सुरक्षाकर्मी की नौकरी खतरे में आ गई है समझौता नोटिस भी दिया जा चुका है।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक न्यू कैंप कार्यालय रामलीला मैदान वर्ल्ड घाट पर लंच ऑवर में संपन्न हुई अध्यक्षता रूपेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष ने किया संचालन मदन मुरली शुक्ला मंत्री ने किया।उक्त की जानकारी आज दिन बुधवार शाम 5 बजे मिलि।