गोरखपुर के बेलीपार पुलिस ने डीडी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लोगों से पैसा दोगुना करने और जमीन बैनामा कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने धर्मवीर उर्फ चिल्लू (24) और सुधीर कुमार (39) को मरवड़िया कुंआ थाना क्षेत्र बेलीपार से पकड़ा। धर्मवीर बरईपार का रहने वाला है। वहीं सुधीर बेवरी वार्ड नंबर 3 का निवासी है।