घाघरा थाना क्षेत्र के कुहीपाट डीपाटोली ग्राम निवासी पिता बंधना टाना भगत ने अपने नाबालिक पुत्र राजेंद्र टाना भगत के गुमशुदगी होने पर घाघरा थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से खोजने की गुहार लगाई है। इस संबंध में बंधना टाना भगत ने बताया कि उसका पुत्र राजेंद्र अपने बहन के घर पाकरटोली घाघरा शनिवार को आया था।रात में खाना खाकर सभी घर में सो गए।वहीं रात में निकल गया