मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के मीनापुर चौक पर एक साथ दो दुकानों में चोरी होने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर थाने में मंगलवार शाम करीब चार बजे में शिकायत दर्ज कराई गई है। चोरों ने चंदन कुमार की अंडा दुकान और जगदीश राउत की पान दुकान का ताला तोड़ कर चोरी ली। अंडा दुकान से चोरों ने सात कैरेट अंडा और गल्ले में रखा 1500 रुपये नकद चुराकर ले गए