प्रखंड स्तरीय पारंपरिक हातु सभा संग तोरपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रकाश तोपनो का निधन। उनका अंतिम संस्कार दियांकेल केंद टोली स्थित आवासीय परिसर में विधि विधान से 19 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 12:00 किया जाएगा।प्रेम प्रकाश पिछले कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे उनका उपचार उड़ीसा के कटक के निजी अस्पताल में चल रहा था।