हल्द्वानी के काठगोदाम में स्कूल बसों की पुलिस ने की चेकिंग,कल हुए स्कूल बस हादसे के बाद हुई चेकिंग।सीओ नितिन लोहनी ने बताया कल एक निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार हुई थी, इसमें ड्राइवर की लापरवाही के मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है ऐसे में आज पुलिस के द्वारा कई स्कूल बसों को चेक किया गया उसकी फिटनेस भी देखी गई बस में बैठे स्कूली बच्चों से भी बात की गई।