आगर जिले के कानड़-शाजापुर मार्ग पर ग्राम बटावदा जोड़ के पास गुरुवार सुबह 10 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। बाइक और छोटे लोडिंग वाहन की जोरदार टक्कर में शाजापुर जिले के ग्राम पालदेहरी निवासी 20 वर्षीय कन्हैयालाल पिता बद्रीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसकी मां 42 वर्षीय गुड्डीबाई गंभीर रूप से घायल हो गईं।