देवलेत गांव निवासी विद्युत उपभोक्ता शंकर लाल के घर विद्युत विभाग ने 84,449रूपये का भारी-भरकम बिल भेजा है जिसके बाद से मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले शंकर लाल की रातों की नींद तो दिन की भूख गायब हैं।जबकि फरवरी 2025 में 16हजार आया बिल 5हजार किये जमा घटने की बजाए बिल बढ़ा हैं। यहां विद्युत विभाग सहायक अभियंता पूजा पंत ने बताया मीटर ( I.D.F) में है