मोतिहारी महिला थाना के द्वारा कांड संख्या 26/24 मामले में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त रोजी प्रवीण साकिन सेमरा टोला परशुरामपुर थाना तुरकौलिया के विरुद्ध इश्तिहार का विधिवत तामिला किया गया है। महिला थाना के द्वारा न्यायालय के निर्देश पर डुगडुगी बजाकर अभियुक्त के घर पर इश्तिहार का विधिवत तामिल किया गया। जानकारी बुधवार की शाम 6:55 पर दी गई।