चौपारण किया दनूआ घाटी में शनिवार अहले वाले सुबह दो ट्रक वाहन में टक्कर होने से एक वाहन में आग लग गई। हालांकि इसमें प्रभारी सरोज सिंह चौधरी की तत्परता एवं सूझबूझ से वाहन में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, इस घाट में कोई मानवीय क्षति नहीं हुई लेकिन वाहन का आधा से अधिक भाग पूरी तरह से जल गया