रूपनगढ़ के जाजोता गाव में श्री मनोकामना बालाजी पीठ पर भव्य भजन संध्या एवं मेला सम्पन्न शनिवार रात्रि 8 बजे मिली जानकारी जाजोता स्थित श्री मनोकामना बालाजी पीठ में भजन संध्या एवं मेले का आयोजन बड़े हर्षोल्लास श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। मंदिर परिसर में महंत श्री गोविंदाचार्य जी महाराज के सानिध्य में विधिवत महाआरती व पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।